माँ के लिए शायरी,
माँ शायरी हिंदी में
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए माँ के लिए शायरी, माँ शायरी हिंदी में लाया हूँ।
मा न होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक अदा कौन करेगा
ऐ रब ह्र मा को स्लैमत रखना
वृणा हमारे लिए दुआ कौन करेगा
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा.......
ममता की हक अदा कौन करेगा ,
ऐ रब हर माँ को सलामत रखना............
वरना हमारे लिए दुआ कौन मांगेगा ,
इस्लीये चल न स्का कोई खंजर मुझपर
क्योकी राघ - रघ में मेरी मां का दुआ बसी है
इसलिये कोई ख़ंजर नहीं चल रहा है
क्योंकि रघ-रघ मे मेरी माँ की दुआ बसी है
आखों में आसु
होते पे मुस्कान रखते हैं
मा जेबी वी तेरी याद आती है
दुनिया से चुप क्र रो लेते ह हं
आखों में अंसु होठों पे मुस्कान रहती है
जब माँ भी तेरी याद आती है
दुनिया से छुपकर रो हम मानते हैं
लबो पे कवि उसके
बडुआ नहीं होती
वो एक मा है जो कवि
खफा नहीं होती......,
लबों पे कभी उसके...........
बददुआ नहीं होती ....
वो एक माँ है जो कभी ,
ख़फ़ा नहीं होती.............,,
Hello friends.
Aesi chilchasp shayari padhne ke liye hme follow kre Or post kaisi lagi comment me hme jarur bataye ❤💙💜💖💗💘❤